कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम भंडारी में देवस्थान देवी जी का मंदिर स्थित है जिसका जीर्ण उद्धार कार्य चल रहा है जिसमें ग्रामीण द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है जिसकी शिकायत श्रद्धालुओं ने एस डी एम से की।
तहसील क्षेत्र के ग्राम भदारी निबासी श्रद्धालुओं ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि देवी जी के स्थान का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें ग्राम की ही महिला संगीता नामदेव पत्नी प्रदीप नामदेव अपनी जगह बताकर कार्य मे बाधा कर रही है जिसके कारण मंदिर का निर्माण अधूरा पड़ा है जिस पर श्रद्धालुओं ने एस डी एम से क्षेत्रीय लेखपाल को भेजकर नाप तोल कराकर उचित कार्यवाही की मांग की है इस दौरान शेर सिंह जगत सिंह राम प्रताप देवी दयाल सोनू मूलचंद कडोरे लालअमरदीप अनिल कुमार रामशरण पवन कुमार कुलदीप बृजेंद्र सहित राम ग्रामीण जन मौजूद रहे।
