कालपी (जालौन) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव में नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले को लेकर पीड़ित पिता के द्वारा पुलिस थाने में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कराया गया है। उक्त प्रकरण को लेकर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायड़ दिवारा निवासी वादी ने अभियोग दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 28.01. 2026 को करीब 9:00 प्रार्थी अपने दूसरे घर में जहां जानवर बंधे रहते हैं वहां था। प्रार्थी के घर में प्रार्थी की 16 वर्षीय पुत्री अकेले मौजूद थी। उसी समय गांव का रहने वाला आरोपी कंधी प्रार्थी की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया। तथा मेरी पुत्री प्रार्थी के घर का कुछ जेबरात अपने साथ ले गई है। कुछ व्यक्तियों ने उन दोनों को पकड़ कर थाना में दे दिया है। वादी की शिकायत पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले की विवेचना उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह भदोरिया के द्वारा शुरू कर दी गई है।
