जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया केंद्रों का निरीक्षण, पारदर्शी परीक्षा संचालन की सराहना
जनपद जालौन | 12 अक्टूबर 2025 | सूचना विभाग प्रकाशनार्थ
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा–2025 जनपद जालौन में पूर्णतः नकलविहीन, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी वातावरण में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के कुशल निर्देशन में प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, पर्यवेक्षकों की उपस्थिति एवं सुव्यवस्थित परीक्षा संचालन सुनिश्चित किया गया।
दोनों अधिकारियों ने आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बेनी माधव तिवारी इंटर कॉलेज, जालौन बालिका इंटर कॉलेज, एवं छत्रसाल इंटर कॉलेज का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, परीक्षा कक्षों में अनुशासन तथा निगरानी व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई।
प्रथम पाली में 5088 अभ्यर्थियों में से 1847 उपस्थित रहे जबकि 3241 अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 1826 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 3262 अनुपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा नकलविहीन परीक्षा कराने हेतु व्यापक तैयारियाँ की गई थीं और पुलिस बल की सतर्कता के कारण परीक्षा पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुई। पुलिस अधीक्षक ने भी ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जनपद जालौन ने पारदर्शी परीक्षा आयोजन की दिशा में उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।
