एसओजी, सर्विलांस व डकोर पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता — 25 हजार का इनामिया गैंगेस्टर अभियुक्त गिरफ्तार - Aaj Tak Media

एसओजी, सर्विलांस व डकोर पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता — 25 हजार का इनामिया गैंगेस्टर अभियुक्त गिरफ्तार

समाचार:
जालौन, 12 नवंबर 2025।
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी, सर्विलांस सेल व थाना डकोर पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। टीम ने कोतवाली उरई में पंजीकृत मुकदमा संख्या 567/2025 धारा 2/3 गैंगेस्टर अधिनियम में वांछित एवं ₹25,000 का इनाम घोषित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी उरई के पर्यवेक्षण में की गई इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अभियुक्त को दबोचते हुए विधिक कार्यवाही की है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद में गैंगेस्टर अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ लगातार जारी है, ताकि जिले में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Reply