मैथा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस: मा. राज्यमंत्री व जिलाधिकारी ने सुनी जन समस्याएँ, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश - Aaj Tak Media

मैथा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस: मा. राज्यमंत्री व जिलाधिकारी ने सुनी जन समस्याएँ, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

कानपुर देहात, 15 नवम्बर 2025।
जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के तहत मा. राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला एवं जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज तहसील मैथा में जन शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित, संतोषजनक और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान कुल 110 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 13 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। प्राप्त शिकायतों में—

  • 68 राजस्व विभाग,

  • 12 विकास खण्ड मैथा,

  • 02 विद्युत विभाग तथा

  • 15 पुलिस विभाग से संबंधित थीं।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने भूमि विवाद से जुड़े मामलों में प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर समाधान कराने के निर्देश दिए। छोटे से छोटे मामले को भी गंभीरता से लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों की लंबित शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गईं, जिन पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जनसुनवाई सुनिश्चित करने और सभी शिकायतों का समयबद्ध समाधान करने के निर्देश भी दिए।

मौके पर पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, एडीएम न्यायिक दिग्विजय सिंह, सीएमओ डा. एके सिंह, डीएफओ ए.के. पाण्डेय, उप जिलाधिकारी मैथा, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply