मिशन शक्ति 5.0 के तहत बड़ी कार्रवाई: नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म का आरोपी युवक कुलदीप गिरफ्तार - Aaj Tak Media

मिशन शक्ति 5.0 के तहत बड़ी कार्रवाई: नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म का आरोपी युवक कुलदीप गिरफ्तार

कानपुर देहात, 23 नवंबर 2025। जनपद कानपुर देहात में “मिशन शक्ति 5.0 अभियान” के अंतर्गत महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान में बरौर थाना पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस ने नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म की घटना कारित करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

 आरोपी को निगोही गांव से दबोचा

  • मामला: वादी की तहरीर के आधार पर, उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने के संबंध में थाना बरौर पर दिनांक 19.11.2025 को मुकदमा अपराध संख्या 64/2025 धारा 137(2)/87 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

  • बढ़ोतरी: विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन और पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमे में धारा 64(1) बीएनएस और 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई।

  • गिरफ्तारी: थाना बरौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, वांछित अभियुक्त कुलदीप पुत्र कल्लू (उम्र करीब 20 वर्ष) को दिनांक 22.11.2025 को उसके गांव निगोही से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

कानपुर देहात पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों को तुरंत न्याय के कटघरे में लाने के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Leave a Reply