उरई कोतवाली पुलिस ने दुर्घटना के आरोपी चालक को पकड़कर जेल भेजा
उरई/जालौन (रिपोर्ट)
कोतवाली उरई क्षेत्रान्तर्गत कोंच बस स्टैंड पर हुई एक एक्सीडेंट की घटना के संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले का विवरण:
-
पंजीकृत मुकदमा संख्या (FIR No.): मु0अ0सं0 682/2025
-
धाराएं: धारा 281/105 BNS (भारतीय न्याय संहिता)
गिरफ्तार आरोपी चालक:
-
नाम: अवधेश कुमार
-
पिता का नाम: अच्छेलाल
-
मूल निवासी: मो0 बुदुपुरा, ग्राम रमपुरा, थाना टहरौली, जनपद झांसी
-
वर्तमान पता: मो0 हंसारी दाऊ नगर, थाना प्रेमनगर, जनपद झांसी
पुलिस ने आरोपी चालक अवधेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है।
