जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने किया नवनिर्मित मल्टी पर्पज हॉल का उद्घाटन - Aaj Tak Media

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने किया नवनिर्मित मल्टी पर्पज हॉल का उद्घाटन

 

कोंच (जालौन ) जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने आज जिला परिषद इण्टर कॉलेज, नदीगांव में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत नवनिर्मित मल्टी पर्पज हॉल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, बादाम कुशवाहा, अभियंता इंजी. नगीना राम, अवर अभियंता इंजी. अशोक कुमार सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं सम्मानित नगरवासी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने कहा कि इस मल्टीपरपज हॉल के निर्माण से विद्यालय के विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक गतिविधियों एवं व्यवस्था में सुधार का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि यह हॉल छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा के लिए एक उपयोगी एवं बहुउद्देशीय संसाधन उपलब्ध कराएगा, जिसका वे शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के लिए अधिकतम उपयोग कर सकेंगे।इस नए भवन के निर्माण से विद्यालय के बुनियादी ढांचे में हुई इस बड़ी उपलब्धि को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं समुदाय के सहयोग का परिणाम बताया गया। उपस्थित सभी अतिथियों ने इसका श्रेय सामूहिक प्रयासों को दिया तथा आशा व्यक्त की कि यह सुविधा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Leave a Reply