कालपी/जालौन भाजपा पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी जनपद हमीरपुर से कानपुर जाते समय अचानक पालिका में पहुंचे मंगलवार के दिन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अरविंद यादव ने अपने साथियों के साथ उनके कार्यालय में अभूतपुर्व स्वागत किया स्वागत लेने के उपरांत उन्होंने एक भेंट में अवगत कराया कि मैं एस आई आर जनपद हमीरपुर का प्रभारी हूं एस आईआर का जायजा लेकर मौजूद बूथ अध्यक्षों को निर्देश देने के उपरांत मैं कानपुर की ओर जा रहा था तभी अचानक अपने पार्टी के लोगों से मिलने के लिए याद आ गई मैं सीधे पालिका कालपी आ गया उन्होंने कहा की भारत देश में बराबर चुनाव होते रहते हैं जिससे लोकतंत्र मजबूत होता है उन्होंने बताया की 22 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष 17 जनपदों के अध्यक्षों की बैठक लेकर निर्देश देंगे उनके आने की तैयारी पूरी तरह से चल रही है उन्होंने मौजूद पालिका अध्यक्ष से कहा कि नगर के समीप वन विभाग की जमीन यदि खाली पड़ी है ऐसी जमीन का प्रस्ताव आप भेजें नगर पालिका के अधीन करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया जिससे पालिका का एरिया बढ़ेगा ऐसी जगह में मार्केट बनवाकर पालिका की आमदनी बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है स्वागत करने वालों में सर्राफा मंडल अध्यक्ष अरविंद उर्फ कल्लू सोनी रविंद्र कोरी सभासद सुनील पटवा सभासद राकेश यादव देवेंद्र यादव अरुण सोनी छोटे सोनी नीरज बिश्नोई आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
