प्रदर्शनी का सीओ ने औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश - Aaj Tak Media

प्रदर्शनी का सीओ ने औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

 

कोंच (जालौन) नगर में दिन बुधवार देर रात लगभग 9 बजे एस.आर.पी. इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित प्रदर्शनी का पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रदर्शनी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था यातायात प्रबंधन भीड़ नियंत्रण और आयोजकीय व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया

सीओ परमेश्वर प्रसाद ने प्रदर्शनी में तैनात पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय घटना को रोकने के लिए निरंतर निगरानी आवश्यक है उन्होंने प्रवेश और निकास द्वारों पर पुलिस बल तैनात रखने तथा सीसीटीवी कैमरों की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए साथ ही महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने और बच्चों व बुजुर्गों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा।

निरीक्षण के दौरान सीओ ने प्रदर्शनी में लगे दुकानदारों और आगंतुकों से भी संवाद किया और व्यवस्थाओं को लेकर उनकी राय जानी उन्होंने आयोजकों को निर्देशित किया कि प्रदर्शनी परिसर में साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था और अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बनाए रखें आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर सेफ्टी उपकरणों को सक्रिय रखने तथा मेडिकल सहायता की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया

सीओ परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि प्रदर्शनी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं ऐसे में कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य होगा निरीक्षण के दौरान संबंधित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply