कोंच (जालौन) नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 27 जनवरी को आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं इसी क्रम में दिन बुधवार शाम करीब 7 बजे नगर के मुरली मनोहर उत्सव गृह में सामाजिक संगठनों के प्रमुखों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया बैठक में सम्मेलन की रूपरेखा व्यवस्थाओं और सहभागिता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से आयोजन समितियो का गठन किया गया जिसके माध्यम से सम्मेलन की सभी व्यवस्थाओं की निगरानी की जाएगी आयोजन समिति को प्रचार-प्रसार बैठक व्यवस्था अनुशासन और अतिथि सत्कार जैसी जिम्मेदारियां सौंपी गईं ताकि कार्यक्रम भव्य और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयोजक विविध श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सम्मेलन समाज को जोड़ने और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम बनेगा उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों से एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की
वहीं आरएसएस नगर सह संघचालक डॉ. पबन झा ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभानी होगी उन्होंने सम्मेलन को सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण की भावना से जोड़ते हुए व्यापक जनसहभागिता पर जोर
दिया बैठक में बताया गया कि विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन नगर के एसआरपी इंटर कॉलेज परिसर में किया जाएगा जहां आरएसएस के प्रांतीय पदाधिकारी एवं पंडोखर सरकार मुख्य वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन देंगे बैठक में बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे इस मौके पर कार्यमम संयोजक अशुतोष रावत नीरज दुबे ऋषभ गिरवासिया
भाजपा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल राजेंद्र द्विवेदी अनूप कपूर एन डी जोशी प्रदीप वर्मा संजीव गर्ग महेंद्र चंदेरिया मनीष नगरीय आशुतोष रावत ऋषभ गिरवासिया अन्नू गहलोत प्रवीण सिंगल सौरभ पुरवार छोटू ऋषभ अग्रवाल सुमित कुशवाहा सुमित अग्रवाल नीरज दुबे अरुण मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
