प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
कानपुर देहात, 20 सितम्बर 2025।
जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन एवं उप प्रभागीय/प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी अपूर्वा पाण्डेय के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिला गंगा समिति, कानपुर देहात द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी विवेक कुमार सैनी ने प्राथमिक विद्यालय नवीपुर एवं प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर मांती के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता, नदी और पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नदियां हमारी सांस्कृतिक व प्राकृतिक धरोहर हैं, जिनका संरक्षण करना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने बच्चों और जनसमुदाय से अपील की कि नदी घाटों पर प्लास्टिक का प्रयोग न करें, मूर्तियों और पूजन सामग्री का विसर्जन नदियों में न करें। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया।
वन दरोगा आशीष कुमार ने कहा कि नदियों की स्वच्छता के साथ-साथ वनों का संरक्षण भी अनिवार्य है, क्योंकि वनों से ही हमें शुद्ध वायु, जल और जीवन के लिए आवश्यक संसाधन प्राप्त होते हैं।
वन दरोगा सचिन गुप्ता ने बच्चों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है।
वन दरोगा अतुल कुमार ने कहा कि वनों और नदियों की सुरक्षा से ही जीवन, फसलें और भविष्य सुरक्षित रहेंगे।
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी विवेक कुमार सैनी ने बच्चों और उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। सभी ने संकल्प लिया कि वे नदियों को स्वच्छ रखने, वनों का संरक्षण करने और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम का समापन संदेश के साथ हुआ –
“स्वच्छता केवल आदत नहीं, बल्कि जीवन जीने की शैली है। स्वच्छ नदी, स्वच्छ पर्यावरण और स्वच्छ समाज ही उज्ज्वल भविष्य की पहचान हैं।”
