कानपुर देहात पुलिस
दिनांक – 17 अक्टूबर 2025
कृपया अवगत कराना है कि अपराध नियंत्रण एवं आपराधिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मंगलपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 17.10.2025 को कार्यवाही करते हुए गढ़ी रोड नहरपुल, झींझक थाना मंगलपुर क्षेत्र से अभियुक्त जशवंत संखवार पुत्र शिवराज निवासी ग्राम जगदीशपुर, खानपुर रोड थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात को चोरी की 03 बकरियां, 01 बकरा तथा एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जीवित कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) तथा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1️⃣ नाम: जशवंत संखवार पुत्र शिवराज
निवासी: ग्राम जगदीशपुर, खानपुर रोड, थाना मंगलपुर, जनपद कानपुर देहात।
पूछताछ का विवरण –
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने बीती रात अपने साथियों छोटू पुत्र मुन्ना चक एवं चंदन पुत्र किशनू निवासी शंकरगंज झींझक के साथ मिलकर ग्राम जोगिन डेरा एवं जगदीशपुर से बकरियां व बकरा चोरी किया था। चोरी की गई बकरियां पहले छोटू के घर पर रखी गई थीं, जिन्हें बाद में अभियुक्त लेकर जा रहा था।
अभियुक्त ने बताया कि अवैध तमंचा उसे छोटू ने दिया था ताकि चोरी के दौरान पकड़े जाने की स्थिति में डराने या बचाव हेतु फायरिंग की जा सके।
अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास जारी हैं, शीघ्र ही गिरफ्तारी कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बरामदगी का विवरण –
-
03 राशि बकरियां
-
01 राशि बकरा
-
01 अवैध तमंचा 315 बोर
-
02 जीवित कारतूस
अपराधिक इतिहास –
-
मु0अ0सं0 366/2025 धारा 303(2)/317(2) भारतीय न्याय संहिता एवं 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना मंगलपुर, जनपद कानपुर देहात।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
थाना मंगलपुर पुलिस टीम
