साइबर ठगी का खुलासा — ₹63,297/- शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराए गए - Aaj Tak Media

साइबर ठगी का खुलासा — ₹63,297/- शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराए गए

जनपद कानपुर देहात | दिनांक: 27.10.2025

जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में साइबर क्राइम से संबंधित घटनाओं की रोकथाम एवं खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत साइबर थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्यवाही पूरी की।

शिकायतकर्ता श्री विवेक कुमार पुत्र श्री अनिल कुमार, निवासी ग्राम गढेवा, थाना रसूलाबाद, जनपद कानपुर देहात के साथ दिनांक 25.11.2024 को साइबर अपराधी द्वारा फोन पर वार्ता कर कुल ₹4,23,948/- की ठगी की गई थी। शिकायतकर्ता ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।

साइबर थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराधी के वॉलेट/बैंक अकाउंट को डेबिट फ्रीज कराया। दिनांक 27.10.2025 तक शिकायतकर्ता के बैंक खाते में ₹63,297/- वापस कराए गए। शेष धनराशि की बरामदगी के लिए अग्रिम कार्यवाही जारी है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस की तत्पर और प्रभावी कार्रवाई के लिए जनपद कानपुर देहात पुलिस का धन्यवाद किया।

सावधानी: खाते से धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

वापस करायी गई धनराशि: ₹63,297/-
धनराशि वापस कराने वाली टीम: साइबर थाना पुलिस

Leave a Reply