पुखरायां में लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य पदयात्रा, मंत्री राकेश सचान ने दिलाया राष्ट्रीय एकता का संकल्प - Aaj Tak Media

पुखरायां में लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य पदयात्रा, मंत्री राकेश सचान ने दिलाया राष्ट्रीय एकता का संकल्प

कानपुर देहात।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज पुखरायां में माननीय मंत्री राकेश सचान के नेतृत्व में एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा का उद्देश्य सरदार पटेल के अद्वितीय योगदान, राष्ट्रीय एकता, अखंडता और उनके जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाना रहा।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रेणुका सचान, विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी, व्यापार मंडल के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। पदयात्रा पुखरायां नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली, जहाँ लोगों ने राष्ट्रीय एकता, भाईचारा और सामाजिक सद्भाव के संदेश वाले नारे लगाए।

प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के त्याग, समर्पण और भारत के एकीकरण में उनकी ऐतिहासिक भूमिका को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर मंत्री राकेश सचान ने कहा कि “सरदार पटेल का व्यक्तित्व भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। उन्होंने रियासतों के विलय और आधुनिक भारत के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाई। उनका जीवन हमें कर्तव्यनिष्ठा, दृढ़संकल्प, प्रशासनिक दक्षता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा देता है।”
मंत्री ने सभी उपस्थित लोगों से सरदार पटेल की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने तथा समाज में सौहार्द और सहयोग की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया।

पदयात्रा के समापन पर प्रतिभागियों ने राष्ट्र निर्माण, एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने का संकल्प लेते हुए सरदार पटेल की अमर विरासत को आगे बढ़ाने का प्रण लिया।

Leave a Reply