जालौन में 42 पंचायत सहायकों की भर्ती शुरू: रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित, 24 दिसंबर 2025 तक जमा होगी मेरिट लिस्ट - Aaj Tak Media

जालौन में 42 पंचायत सहायकों की भर्ती शुरू: रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित, 24 दिसंबर 2025 तक जमा होगी मेरिट लिस्ट

उरई, 21 नवंबर 2025। जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) राम अयोध्या प्रसाद ने जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा इंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पूर्व में तैनात पंचायत सहायकों की मृत्यु/त्याग पत्र आदि कारणों से रिक्त हुए कुल 42 पदों को भरा जाएगा।

📋 विकासखंडवार रिक्त पदों का विवरण

जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन के क्रम में, जिला पंचायत राज अधिकारी ने समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को शासनादेश दिनांक 17 दिसंबर 2024 और 25.07.2021 में दिए गए समस्त मानकों का पालन करते हुए चयन की कार्यवाही पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।

विकासखंड का नाम रिक्त पदों की संख्या ग्राम पंचायतों के नाम (जहां पद रिक्त हैं)
रामपुरा 06 नरौल, जाजेपुरा, मजीठ, धरमपुरा जागरी, रामपुरा देहात, पचोखरा
माधौगढ़ 06 कुण्डऊ, हैदलपुरा, राजपुरा जागीर, जमरेही अब्बल, बोहरा, गौरा भूपका
कदौरा 04 लमसर, भदरेखी, कठपुरवा, बड़ागांव
डकोर 03 भुआ, पियानिरंजनपुर, विरगुवा
नदीगांव 02 जरा, सिवनी बुजुर्ग
जालौन 02 पहाड़पुरा, काशीपुरा
कोंच 04 सतोह, लौना, चमारी, भडारी
महेवा 13 मैनुपुर, सैरेनी मुस्तकिल, कोडा-किर्राही, नादई, हिम्मतपुर, मडैया, पिथऊपुर, चरसौनी, बम्हौरा, कूकहनू, अटरा खुर्द, खड़गुई मुस्तकिल, सिम्हारा कासिमपुर
कुठौंद 02 तरसौर, सुरावली जालौन
कुल योग 42

🗓️ आवेदन और मेरिट लिस्ट की अंतिम तिथि

डीपीआरओ ने निर्देशित किया है कि उपरोक्त ग्राम पंचायतों में पुनः आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के सूचना पट और मुनादी के माध्यम से कराई जाए।

  • अंतिम तिथि: पंचायत सहायकों के प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के विचारार्थ प्रस्तुत करते हुए, 24 दिसंबर 2025 की शाम 05:00 बजे तक प्रत्येक दशा में जिला पंचायत राज अधिकारी, जालौन के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

  • दस्तावेज़: मुनादी कराने का 05 मिनट का वीडियो, मुनादी रसीद, तथा पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केंद्र और प्राथमिक विद्यालय में विज्ञप्ति चिपकाने की प्रति सुरक्षित रखी जानी चाहिए।

समस्त चयन प्रक्रिया शासनादेशों के वर्णित प्रावधानों के अनुरूप संचालित होगी।

Leave a Reply