बच्चों के खेल मैदान में प्रधान बनवा रहा लोकबाणी केंद्र कहाँ खेलेंगे बच्चे - Aaj Tak Media

बच्चों के खेल मैदान में प्रधान बनवा रहा लोकबाणी केंद्र कहाँ खेलेंगे बच्चे

 

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम कूदईया में ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय की बाउंड्री बाल तुड़वाकर बच्चों की खेल मैदान में लोक वाणी केंद्र बनवाया जा रहा है और उसमें लगे हुए दो शीशम व दो कंजी के पेड़ों को कटवाकर प्रधान अपने घर ले गया अब ऐसे में बच्चे कहां खेलेंगे जिस पर नाराज ग्रामीणों ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह एक पत्र देते हुए बताया कि ग्राम में संचालित प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान श्रीमती माधुरी गुर्जर पत्नी सुरेंद्र पाल सिंह ने बाउंड्री तोड़कर बच्चों के खेल के मैदान में पिलर करवा कर लोकवानी केंद्र का निर्माण शुरू कर दिया है और यह निर्माण हो जाता है तो विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रार्थना सभा करने व खेलकूद करने के लिए मैदान नहीं बचेगा जिससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक रूप से विकसित नहीं हो पाएंगे ग्रामीणों ने एस डी एम से अन्यत्र लोक वाणी केंद्र बनाए जाने की मांग की है और हो रहे कार्य को तत्काल ही रुकवा जाने की मांग की है इस दौरान शिवपाल शिशुपाल भानु प्रताप सिंह राजवीर आशीष चंद्रभान सिंह बृजभूषण हुकम सिंह आकाश कुमार राहुल लाखन सिंह सुनील कुमार संजय सहित तमाम ग्रामीण जन मौजूद रहे।

 

Leave a Reply