संविधान दिवस पर यातायात व साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन - Aaj Tak Media

संविधान दिवस पर यातायात व साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

कोंच (जालौन) विवेकानन्द द ग्लोबल स्कूल संविधान दिवस पर यातायात व साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक  सम्पन्न दिनांक 26 नवम्बर 2025 को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में सी0 बी0 एस0 ई0 से कक्षा बारहवीं तक मान्यता प्राप्त विवेकानन्द द ग्लोबल स्कूल में यातायात एवं सड़क सुरक्षा तथा साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन में सुरक्षा के उपायों नियमों एवं डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था

कार्यक्रम में जनपद जालौन से अनेक विशिष्ट अधिकारी उपस्थित रहे जिनमें यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह मुख्य आरक्षी अजीत सिंह साइबर क्राइम थाना उरई से प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार मौर्या सब-इंस्पेक्टर साइबर क्राइम शिवेंद्र सिंह परमार आरक्षी कृष्ण वीर इन्दौलिया पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश उदैनिया आरक्षी आलोक मिश्रा आरक्षी विनोद यादव एवं आराम सिंह परिहार शामिल रहे कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता का दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ इसके बाद समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया इस दौरान

वीर बहादुर सिंह ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण नियमों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने हेलमेट और सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग यातायात संकेतों के पालन वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग से बचाव तथा पैदल यात्रा करते समय नियमों का पालन जैसी अहम बातों पर जोर देकर बताया कि इन नियमों का पालन सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोक सकता है समस्त छात्रों एवं उपस्थित स्कूल स्टाफ ने यातायात नियमों को पालन करने के लिए शपथ भी ली

इसके पश्चात विवेक कुमार मौर्या ने डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रकारों जैसे OTP फ्रॉड बैंक खाते से जुड़ी धोखाधड़ी फेक लिंक फर्जी कॉल सोशल मीडिया हैकिंग एवं ऑनलाइन गेम/ऐप के माध्यम से ठगी पर विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम की स्थिति में बिना देरी किए राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर त्वरित सहायता प्राप्त की जा सकती है जिससे आर्थिक नुकसान को रोका जा सके

छात्र-छात्राओं ने अधिकारीयों से सीधा संवाद कर अपने प्रश्न पूछे जिनका अधिकारियों ने बेहद सरल और उपयोगी उत्तर प्रदान किया विद्यार्थियों में जागरूकता जिज्ञासा तथा सुरक्षा के प्रति उत्तरदायित्व का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया कक्षा छः से देवांश बोहरे कक्षा सात से आराध्य पालीवाल कक्षा सात से ही देवोमय पटेल एवं अन्य बच्चों ने इलेक्ट्रिक वाहनों बुलेट गाड़ियों के स्पीड मानकों एवं चालान होने की स्तिथियों के बारे में जानकारी ली जिससे अन्य समस्त कक्षाओं के छात्र- छात्राएं भी लाभान्वित हुए

विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार निरंजन ने कार्यक्रम में शामिल सभी माननीय अधिकारियों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों को सुरक्षित रहने के उपाय बताते हैं बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन से प्रबंध निदेशक सुरेन्द्र कुमार निरंजन एवं सह-निदेशक हरे कृष्णा निरंजन मौजूद रहे कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन विद्यालय की अध्यापिकाएं जिया वर्मा और प्राची यागिक द्वारा किया गया जिन्होंने पूरे आयोजन को अनुशासित और प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाया विद्यालय के समस्त अध्यापकों एवं एडमिन स्टाफ ने पूरे कार्यक्रम के दौरान बेहद ही अनुशासन के साथ बच्चों के साथ प्रतिभाग किया विद्यालय की कक्षा नौ की छात्रा महक पटेल ने संविधान दिवस के इतिहास एवं महत्त्व का विस्तारपूर्वक वर्णन किया उन्होंने बताया कि भारत में हर वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस (Constitution Day) मनाया जाता है इस दिन 1949 को भारतीय संविधान को अपनाया गया था, जो 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ संविधान दिवस मनाने का उद्देश्य देश के नागरिकों को संवैधानिक मूल्यों, कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।

अंत में विद्यालय परिवार ने अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया एवं संविधान दिवस की महत्ता नागरिक दायित्व अधिकार और जागरूकता—को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

 

Leave a Reply