कोंच (जालौन) मुहल्ला आराजी लेन कैलिया बाईपास निबासी हाजी रहम इलाही कुरैशी ने दिन बुधवार को अपने आबास पर प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि गाटा संख्या 103/4 के कुछ भाग पर पैट्रोल पम्प लगाने हेतु नरेंद्र कुमार अग्रवाल पुत्र राम किशुन निबासी मुहल्ला गांधी नगर से पार्टनर सिप में मैं और डॉ आनंद शर्मा के साथ बात हुई थी जो पार्टनर सिप डीड रजिस्टर्ड हुई थी और पैट्रोल पम्प संचालित हो गया लेकिन नरेंद्र कुमार की नियति खराब हो गयी और उसने पार्टनर सिप को धता बताते हुए हम लोगों पर अनर्गल आरोप लगाते हुए पार्टनर सिप खत्म कर अकेले पम्प चलाना चाहा तब आपसी समझौते पर रुपया देने की बात नरेंद्र अग्रवाल द्वारा कही गयी लेकिन नियत खराब के चलते नरेंद्र अग्रवाल ने दिनांक 19 जनबरी 2026 को मेरे व मेरे दामाद बाला के विरुद्ध पम्प पर क्षति पहुंचाये जाने की झूठी शिकायत कर दी जबकि मेरा दामाद बाला लगभग एक सप्ताह पूर्व से कोंच में ही नहीं था और वह अपने ग्राम अलापुर जिला मुरैना मध्य प्रदेश में है जिसके मेरे पास साक्ष्य भी मौजूद हैं हाजी रहम इलाही ने प्रेस के माध्यम से अधिकारियों से मांग की है कि उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच करते हुए झूठी शिकायत पाए जाने पर नरेंद्र कुमार के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में उक्त व्यक्ति झूठी शिकायत करने से डरे।
