युवा समाजसेवी ने जरुरतमंदो को बाँटे 400 कम्बल  - Aaj Tak Media

युवा समाजसेवी ने जरुरतमंदो को बाँटे 400 कम्बल 

 

कोंच (जालौन) इस सर्दी के मौसम में ग्राम कूडा के युवा समाजसेवी राजवीर सिंह सिसोदिया ने अपने गाँव कूडा में जरुरत मंद लोगो को कम्बल का वितरण किया जिस से लोगो के चेहरे पर मुस्कान आयी लोगों ने बताया कि कम्बल से अब सर्दी आराम से कट जायेगी इस नेक काम में राजवीर सिसोदिया के साथ पूर्व प्रधान करन सिंह पाल,चतुर सिंह पाल, प्रकाश कुशवाहा, कल्लू कोटेदार, हरदयाल, रामबाबू, बलबीर वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply