नगरपालिका में श्रम विभाग द्वारा आयोजित शिविर में श्रमिकों को मिला योजनाओं का लाभ - Aaj Tak Media

नगरपालिका में श्रम विभाग द्वारा आयोजित शिविर में श्रमिकों को मिला योजनाओं का लाभ

 

कोंच (जालौन) नगर पालिका परिषद कार्यालय के सभागार में दिन गुरुवार श्रम विभाग द्वारा एक जागरूकता एवं लाभ वितरण शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्देश्य नगर व क्षेत्र में कार्यरत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करना है

शिविर में मकान निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों रिक्शा चालकों सब्जी विक्रेताओं तथा रेहड़ी-पटरी पर काम करने वाले मजदूरों को श्रम विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई श्रम विभाग से आये लोगो ने बताया कि श्रमिक पंजीकरण कराकर दुर्घटना बीमा स्वास्थ्य लाभ बच्चों की शिक्षा सहायता मातृत्व लाभ औजार सहायता तथा आवास निर्माण जैसी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ ही श्रमिकों को आवश्यक दस्तावेजों और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी समझाया गया जिससे वे आसानी से योजनाओं का लाभ ले सकें

शिविर में श्रम प्रवर्तन विभाग से सुनील कुमार ने श्रमिकों को योजनाओं की पात्रता और आवेदन से संबंधित जानकारी दी वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष पांडे द्वारा पंजीकरण व तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई गई जनसाहस संस्था से राहुल यादव ने श्रमिक अधिकारों पर प्रकाश डाला दलित सम्मान और न्याय केंद्र के फील्ड ऑफिसर सचिन कुमार तथा तहसील कोऑर्डिनेटर की भी शिविर में सक्रिय भूमिका रही।

आयोजकों ने बताया कि इस तरह के शिविरों का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को जागरूक कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना है ताकि उनका सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण हो सके शिविर में बड़ी संख्या में श्रमिकों की सहभागिता रही और लोगों ने इस पहल की सराहना की।

 

Leave a Reply