कंपोजिट विद्यालय बालक मालवीय नगर में पालिकाध्यक्ष ने बिकास कार्यों का किया भूमि पूजन
कोंच (जालौन) नगर की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, कंपोजिट विद्यालय बालक, मालवीय नगर में 15वें वित्त योजना के अंतर्गत 12 लाख रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया गया। इस परियोजना का मुख्य लक्ष्य विद्यालय के बुनियादी ढांचे को मजबूत और छात्रों के लिए शैक्षणिक वातावरण को सुरक्षित व सुविधायुक्त बनाना है।
इस महत्वपूर्ण धनराशि से विद्यालय परिसर में अत्यंत आवश्यक बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाएगा, जिससे विद्यालय की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। इसके अतिरिक्त, छात्रों की सुविधा के लिए खुले परिसर में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य किया जाएगा, जो कीचड़ और जलभराव की समस्या से निजात दिलाएगा। साथ ही, कक्षाओं और अन्य महत्वपूर्ण कमरों में टायलीकरण का कार्य भी शामिल है, जिससे विद्यालय का सौंदर्य और स्वच्छता स्तर बढ़ेगा,
इन निर्माण कार्यों का जिम्मा स्थानीय संस्था मां हुल्का देवी कंट्रक्शन को सौंपा गया है, जिसके प्रोप्राइटर तुषार अग्रवाल हैं। रविवार को इन विकास कार्यों का भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर परियोजना का औपचारिक शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा के महत्व पर ज़ोर दिया और निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए,इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ गौरव तिवारी, अशोक कुदईया और परियोजना के तकनीकी पहलुओं की देखरेख के लिए जेई अरुण कुमार उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की ओर से अध्यापक राघवेंद्र शर्मा और अलकेश अवस्थी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यदायी संस्था की तरफ से ठेकेदार संजय और देवांश अग्रवाल मौजूद थे। उनके साथ ही सुबोध कुमार, विकास सक्सेना, और अनुपम द्विवेदी सहित कई गणमान्य नागरिक और स्थानीय लोग भी इस शुभ अवसर के साक्षी बने।
इस व्यापक विकास परियोजना के पूरा होने से कंपोजिट विद्यालय बालक, मालवीय नगर न केवल दिखने में आकर्षक होगा, बल्कि यहां पढ़ने वाले छात्रों को एक आधुनिक और प्रेरणादायक परिवेश भी प्राप्त होगा।
What's Your Reaction?
