भीषण सर्दी में एजुकेशनल ट्रस्ट आगे आया जरूरतमंदों को किये कंबल वितरण
कोंच (जालौन) नगर में दिन रविवार को समय करीब दोपहर 1:30 बजे एस.आर.पी. इंटर कॉलेज के समीप स्वर्गीय रामप्यारी देवी रेजा एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में एक सराहनीय सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भीषण ठंड और घने कोहरे को देखते हुए ट्रस्ट द्वारा नगर में निवास करने वाले एक दर्जन से अधिक जरूरतमंद लोहा पीटा परिवारों को गर्म कंबल वितरित किए गए जिससे जरूरतमंद परिवारों को ठंड से राहत मिल सके
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने की तथा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिव प्रसाद निरंजन ‘बब्बू मास्टर’ बृजबल्लभ सिंह सेंगर रामशंकर छानी बब्बू राजा नरी संजय सिंघाल ठेकेदार मयंक मोहन गुप्ता अधिबक्ता कुंवर नरसिंह गहरवार आनंद सेठ (सिकरी वाले) सहित ट्रस्ट के डायरेक्टर इंजीनियर राजीव कुमार रेजा रहे
इस अवसर पर शिव प्रसाद निरंजन ‘बब्बू मास्टर’ ने कहा कि स्वर्गीय रामप्यारी देवी रेजा एजुकेशनल ट्रस्ट विगत तीन वर्षों से अपने चारों विजन पर लगातार सामाजिक कार्य कर रहा है जो समाज के लिए प्रेरणादायक है इसी कड़ीं में शिक्षक रामशंकर ने कहा कि अपनी माता जी के नाम पर इस प्रकार के पुनीत कार्य करना अत्यंत सराहनीय है और ट्रस्ट के डायरेक्टर इंजीनियर राजीव कुमार रेजा ने ट्रस्ट का संक्षिप्त परिचय देते हुए इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम का सफल एवं प्रभावशाली संचालन बब्बू राजा नरी ने किया जबकि आए हुए सभी अतिथियों का आभार एडवोकेट नरसिंह गहरवार ने व्यक्त किया संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में अजीज शाह का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम के उपरांत नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता द्वारा ट्रस्ट के सभी सदस्यों को जलपान कराया गया तथा ट्रस्ट के सदस्यों ने पालिका अध्यक्ष को पट्टिका उड़ाकर स्वागत एवं सम्मान किया।
What's Your Reaction?
