प्रसव पश्चात परिवार नियोजन सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर मंथन
उन्नाव - जिला महिला अस्पताल में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान तथा सहयोगी संस्था पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई- इंडिया) के सहयोग से अभिमुख्रीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जिला महिला अस्पताल के चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम प्रसव पश्चात परिवार नियोजन सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और समय से रिपोर्टिंग करने के विषय पर था |
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.फौजिया जमील ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अस्पतालों में प्रदान की जाने वाली परिवार कल्याण सेवाओं की रिपोर्टिंग समय से हेल्थ मैनेजमेंट एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पोर्टल पर डाटा वेलिडेशन मीटिंग करने के पश्चात अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए।
कार्यक्रम में पीएसआई-इंडिया के मैनेजर प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन अनुरेश सिंह एवं जिला अस्पताल से डॉ. अलका और डॉ. रामपति ने प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रसव पश्चात और गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गयी |
बैठक में उपस्थित चिकित्सकों और स्टाफ से कहा गया कि वह हर माह की 21 से अगले माह की 20 तारीख तक प्रसव संबंधी सेवाओं, परिवार कल्याण कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु जन्म रिपोर्ट अनिवार्य रूप से कार्यालय को प्रेषित करें और रिपोर्ट एचएमआईएस पोर्टल पर अपलोड करें। कार्यक्रम में प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, स्टाफ नर्स, एएनएम, वार्ड आया व एचएमआईएस ऑपरेटर, फैमिली प्लानिंग मैनेजर डॉ.आरिफ के साथ में पीएसआई इंडिया से राम कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?