विश्व हिंदू परिषद अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय की अपील

रिपोर्ट------ मनोज तिवारी अयोध्या
अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव तथा विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने अपील कहां की अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को लेकर कहा कि अभूतपूर्व श्रद्धालुओं की वृद्धि से 1 दिन में दर्शन करना बहुत कठिन है अयोध्या जनपद के आसपास के श्रद्धालुओं से निवेदन निवेदन किया कि 15,20 दिन बाद अयोध्या दर्शन के के लिए पधारे ,फरवरी माह में बसंत पंचमी के बाद ही राहत होने की संभावना है कहा कि फरवरी माह में, मौसम भी होगा। उन्होंने भगवान श्री राम के भक्तों से यही निवेदन किया तथा कहा कि मेरे निवेदन पर भक्तगण विचार करें-- चंपत राय महासचिव राम मंदिर ट्रस्ट
What's Your Reaction?






