बॉर्डर पर जंग की स्थिति राजस्थान व हरियाणा पुलिस आमने-सामने

Feb 21, 2024 - 23:30
 0  201
बॉर्डर पर जंग की स्थिति राजस्थान व हरियाणा पुलिस आमने-सामने

भिवाड़ी बाईपास पर गत 8 महीने से चले आ रहे जल भराव की समस्या को लेकर बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे राजस्थान और हरियाणा पुलिस आमने-सामने हो गई। राजस्थान पुलिस की तरफ से वाहनों को बाईपास पर जाने से रोकने के लिए नेशनल हाईवे 919 पर बैरिकेट्स लगाकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा था, तभी हरियाणा पुलिस के धारूहेड़ा थाने में तैनात कांस्टेबल रविकांत ने मौके पर आकर राजस्थान पुलिस से बदतमीजी की और ट्रैफिक डायवर्ट के लिए लगाए बैरिकेट्स को हटा दिया साथ ही राजस्थान पुलिस ने बैठने के लिए वहां पर डाली कुर्सियों को भी कांस्टेबल रविकांत ने लात मार कर दूर फेंक दिया। इसी दौरान पूरे मामले की कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों के साथ भी कांस्टेबल रविकांत ने बत्तमीजी की और मीडिया कर्मियों को वहां से चले जाने की हिदायत दे डाली। जब मीडिया कर्मियों ने इसका विरोध किया तो कांस्टेबल रविकांत मीडिया कर्मियों से भी लड़ने के लिए तैयार हो गए। भिवाड़ी पुलिस के जवानों ने इसकी सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दी मौके पर यूआईटी थाना अधिकारी सचिन शर्मा पहुंचे है और हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल रविकांत से बात की लेकिन रविकांत का रवैया नहीं बदला और उसने SHO सचिन शर्मा के साथ भी बदतमीजी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने तुरंत खैरथल तिजारा जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला से इस मामले में बात की है। SHO सचिन शर्मा ने इस पूरे मामले की जानकारी एसपी अनिल बेनीवाल को भी दी है और मौके पर अन्य पुलिस कर्मियों को भेजा गया है वही हरियाणा पुलिस की तरफ से भी और पुलिस जवानों को मौके पर बुलाने की बात सामने आ रही है। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मामले को लेकर हरियाणा पुलिस की तरफ से मीडिया कर्मियों को फोटो वीडियो बनाने से रोका जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow