गुजरते वर्ष में तीन एसडीएम तथा तीन नायब तहसीलदार के हुए स्थानांतरण
कालपी (जालौन) वर्ष 2025 में कालपी के प्रशासनिक स्तर तथा राजस्व विभाग के महत्वपूर्ण पदों पर स्थानांतरण हुए। तीन उपजिलाअधिकारी बदले गए जब की तीन नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण किए गए।
वर्ष की शुरुआत में उपजिलाअधिकारी सुशील कुमार सिंह तैनात थे। उनका तबादला मथुरा जनपद हो जाने पर एसडीम न्यायिक अतुल कुमार को उपजिलाअधिकारी का दायित्व सौंपा गया। एक माह का कार्यकाल गुजरने के बाद माधवगढ़ से स्थानांतरित मनोज कुमार सिंह को कालपी का उपजिलाअधिकारी बनाया गया। जबकि एसडीएम न्यायिक का प्रमोशन होने पर अतुल कुमार गोरखपुर चले गए।
इसी प्रकार इस वर्ष नायब तहसीलदार तारा शुक्ला का जालौन तहसील तथा नीलर्माण का तबादला झांसी के लिए कर दिया गया। उनके स्थान पर झांसी से स्थानांतरित मुकेश कुमार को कालपी का नायब तहसीलदार बनाया गया।
What's Your Reaction?
