पूर्व सैनिक संगठन की मासिक मीटिंग संपन्न
वीरेंद्र सिंह सेंगर
इटावा- कल 1 सितम्बर को पूर्व सैनिक संगठन की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष विश्राम सिंह के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई जिसमें कैप्टन अनिल अवस्थी का जन्मदिन भी सभी सैनिकों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
वहीं बताते चलें कि इस बैठक में कुछ खास बिंदुओं पर जिला अध्यक्ष ने चर्चा की जैसे 1965 एवं 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों को मिलने वाले पैकेज पर गहन विचार विमर्श किया गया, हॉस्पिटल में इलाज पर चर्चा हुई, कैप्टन सुरेश जी ने संगठन को संगठित रहने पर जोर दिया, संगठन में नए सदस्य कैप्टन रमेश पाल को सदस्यता दिलाई गई और उनका सभी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। अंत में कैप्टन अनिल अवस्थी साहब का जन्मदिन केक काट कर बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें संगठन के यशस्वी जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह भदौरिया, कैप्टन सुरेश सिंह साहब, कैप्टन राज कुमार साहब, कैप्टन अनिल अवस्थी साहब, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, कैप्टन शैलेन्द्र सिंह, कैप्टन शिव शंकर, कैप्टन रमेश पाल, हरपाल सिंह, राधा रमन साहब, राकेश, उपेंद्र सिंह, भगवानदास'प्रशांत, उदय प्रताप सिंह, नारायण सिंह, विश्राम सिंह, सर्वेश सिंह, शैलेन्द्र शुक्ला तथा बहुत से पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?