पी डब्लू डी की सरकारी जमीन पर नाले के ऊपर लोगों ने किया अवैध कब्जा

Dec 11, 2025 - 09:25
 0  81
पी डब्लू डी की सरकारी जमीन पर नाले के ऊपर लोगों ने किया अवैध कब्जा

 उरई जालौन हरदोई गूजर मैं विकास कार्य के नाम पर जीरो बटा सन्नाटा है  हरदोई गूजर स्टैंड पर गांव की ओर जाने वाला मेंन रास्ते मैं नाले की साफ सफाई न होने से रास्ते में चल रहा है पानी हरदोई गूजर बस स्टैंड के पीछे बना इंटर कॉलेज मैं गांव से पढ़ने वाले बच्चे व बच्चियों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है गांव से आने वाले राहगीरों को उरई और कोच के लिए जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है प्रशासन द्वारा पिछले एक माह पूर्व पी डब्लू डी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की लीपा पोती की कलाई खोल दी है जिसमें विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दबंग लोगों के पक्के निर्माण को सुरक्षित छोड़कर गरीब लोगों के साथ किया गया अन्याय सामने आ गया है आज की हालात को देखते हुए गांव के बच्चे और महिलाएं एवं सभी ग्रामवासी हरदोई गूजर बस स्टैंड पर जाने के लिए 3 फुट पानी में घुसकर निकल रहे हैं जिस वजह से कोई अप्रिय घटना भी हो सकती है

 रिपोर्टर महेंद्र सिंह यादव आज तक मीडिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow