सीने में दर्द से हुई विवाहिता की मौत,मायके वाले ने लगाया जहर देकर हत्या का आरोप

कुठौंद,जालौन। कुठौंद थाना क्षेत्र के लाड़पुर गांव में बुधवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान 25 वर्षीय ज्योति देवी पत्नी धीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, बुधवार को ज्योति की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की सूचना मिलने पर उसके मायके वाले कालपी कोतवाली क्षेत्र के मंगरौल गांव से गुरुवार को मौके पर पहुंचे, जिन्होंने बेटी की मौत पर हंगामा किया, साथ ही हत्या आरोप लगाया।
मृतका के पिता गंगा सिंह ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी वर्ष 2021 में धीरेंद्र कुमार से की थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग, विशेष रूप से सास-ससुर, उसकी बेटी को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। पिता का यह भी आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या ससुरालियों ने जहर देकर की है। मृतका के पति धीरेंद्र कुमार जो गुड़गांव में नौकरी करता है, ने बताया कि पत्नी को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ था, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही कुठौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि महिला की मौत के मामले में जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
इस घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।
What's Your Reaction?






