टीबी के लक्षणों को न करें नजरंदाज : सदर विधायक

Jan 16, 2025 - 18:20
 0  9
टीबी के लक्षणों को न करें नजरंदाज : सदर विधायक

रायबरेली, 16 जनवरी 2025 राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी)के तहत जनपद में सात दिसम्बर से 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चल रहा है | इसी क्रम में बृहस्पतिवार को फ़िरोज़ गाँधी कॉलोनी स्थित पार्क में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक अदिति सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2025 तक देश से क्षय रोग के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है | इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान शुरू किया है जिसका उद्देश्य है टीबी रोगियों का पता लगाकर उन्हें तत्काल उपचार पर लाना व टीबी से होने वाली मौतों को रोकना |

सदर विधायक ने आमजन से अपील की है कि जिन्हें भी टीबी के लक्षण महसूस हों तो इन्हें नजरंदाज न करें | 

वह पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जाँच कराएँ | टीबी की सभी जांचें और दवायें स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क हैं | साथ ही टीबी रोगियों को इलाज के दौरान हर माह 1000 की धनराशि खाते में भेजी जाती है | उन्होने जनपद के जनप्रतिनिधियों, सभ्रांत तथा प्रतिष्ठित लोगों से अपील की कि वह सामजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए इस अभियान से जुड़ें और टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पौष्टिक खाद्य सामग्री वितरित करें | 

इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनुपम सिंह ने टीबी के लक्षणों के बारे में उपस्थित जन सामान्य को बताया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी आना, खांसते वक्त बलगम के साथ खून आना, लगातार वजन कम होना, भूख न लगना, शाम के समय बुखार आना तथा रात में पसीना आना आदि यह टीबी के लक्षण हैं | इन्हें जाने और अपने घर व पास-पड़ोस, दोस्तों के साथ इस पर चर्चा करें | टीबी छुपाने से बढ़ेगी, कम नहीं होगी | इसलिए टीबी छुपायें नहीं | यह लाइलाज नहीं है | नियमित इलाज और पौष्टिक भोजन के सेवन से ठीक हो जाती है |

इस मौके पर एनटीईपी के सदस्य और आमजन मौजूद रहे |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow