छठ पूजा के पावन अवसर पर किन्नर पूनम बुआ जी द्वारा श्रद्धालुओं को फल, साड़ी एवं सिक्का किया गया वितरित

Oct 28, 2025 - 18:36
 0  7
छठ पूजा के पावन अवसर पर किन्नर पूनम बुआ जी द्वारा श्रद्धालुओं को फल, साड़ी एवं सिक्का किया गया वितरित

रायबरेली (उत्तर प्रदेश) आज दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को राजघाट साई नदी रायबरेली मे छठ महापर्व के शुभ अवसर पर किन्नर समाज की प्रतिष्ठित सदस्य पूनम बुआ जी द्वारा छठ व्रत कर रही महिलाओं एवं श्रद्धालुओं के बीच फल, साड़ी तथा सिक्कों का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी भक्तजनों ने पूनम बुआ जी के इस सामाजिक एवं धार्मिक कार्य की सराहना की।

कार्यक्रम में पूनम बुआ जी के साथ राज मास्टर, दामिनी किन्नर, नैना, सानिया, रूद्ररानी एवं अनुजरानी सहित अन्य सदस्यों ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया।

इस धार्मिक आयोजन में प्रशासनिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति से कार्यक्रम का संचालन अत्यंत शालीनता एवं सुरक्षा के साथ सम्पन्न हुआ। इसके अतिरिक्त टीसीआई (TCI) प्रोग्राम मैनेजर तमन्ना आफरीन भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं और पूनम बुआ जी द्वारा किए जा रहे सामाजिक योगदान की प्रशंसा की।

पूरे आयोजन में श्रद्धा, भक्ति और सौहार्द्र का सुंदर समन्वय देखने को मिला। पूनम बुआ जी ने कहा कि छठ माता की कृपा से समाज में सभी को समानता, सम्मान और प्रेम का संदेश मिलता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow