भिवाड़ी में अवशिष्ट गंदे पानी की निकासी के लिए, मुख्यमंत्री के नाम लोगों ने बीड़ा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
भिवाड़ी पिछले कुछ महीनो से बाईपास पर राजस्थान हरियाणा सीमा पर गंदे पानी के भारी होने से लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर से यह गंदा पानी, घरों का या बारिश का पानी नहीं है, बल्कि बहुत बड़े औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी के उपयोग से निकला हुआ गंदा अवशिष्ट पानी है। यह पानी खुले में रोड पर भरा होने से आमजन का निकलना भी मुश्किल हो गया है। आमजन इस गंदे पानी के भारी रहने के कारण घुटन सी महसूस कर रहे हैं, इस गंदे पानी के कारण गंभीर बीमारियां भी हो रही है जिससे आम नागरिक को जान माल की हानि उठानी पड़ रही है। जबकि हरियाणा राजस्थान एवं केंद्र में भाजपा की सरकार है तब भी आमजन को कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। भिवाड़ी और आसपास के सैकड़ो लोगों ने आज मुख्यमंत्री के नाम सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
What's Your Reaction?