जेई साहब गए थे कनेक्शन काटने लेकिन पिट कर लौटे

Dec 20, 2023 - 15:06
Dec 20, 2023 - 15:08
 0  2466
जेई साहब गए थे कनेक्शन काटने लेकिन पिट कर लौटे

उरई जालौन थाना कुठौंद में अवर अभियंता नवनीत अग्रवाल लाइन मैन सतेंद्र कुमार, प्रेम कुमार तथा रफी मोहम्मद ने प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही कि  मांग की है। प्रार्थना पत्र में बताया है कि ग्राम शंकरपुर में एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत विधुत कैम्प का आयोजन सोमवार को किया गया।  कैम्प के दौरान विधुत बिल बकायेदारों के संयोजन काटे जा रहे थे।  दोपहर में अमर सिंह का संयोजन 80 हजार रुपए बकाया पर लाईनमैन काटने गये तो उनके परिवार के लोग राजकुमार, सुशील तथा हेमन्त के द्वारा गाली-गलोज के साथ मारपीट शुरू कर दी।  मारपीट में संविदाकर्मी सतेन्द्र कुमार को चाटे एवं घूसे मारे गये जिससे सर व चेहरे के वॉयी तरफ आँख में ब्लड भी आ गया व फावड़ा उठाकर जान से मारने की धमकी दी गयी तथा विधुत बिलों की धनराशि 7200 रुपए व अवर अभियन्ता का मोबाइल फोन भी छीनने का आरोप लगाया गया।  हालांकि मोबाइल फोन बाद में वापस कर दिया गया। सरकारी कार्य में बाधा डाली गयी व सरकारी दस्तावेज फाड़े जाने की बात कही है।  थाना पुलिस से राजकुमार , सुशील तथा हेमन्त निवासी ग्राम शंकरपुर के विरूद्ध सुसंगत धाराओं मे प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

रिपोर्टर महेंद्र सिंह यादव आज तक मीडिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow