थाना जरिया पुलिस ने एक जिला बदर को किया गिरफ्तार

जरिया (हमीरपुर) पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा हमीरपुर के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी के निकट मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी निरीक्षक थाना जरिया के कुशल नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम अभियान के क्रम में व थाना जरिया पुलिस की सक्रियता के चलते थाना
जरिया पुलिस द्वारा एक जिलाबदर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है और माननीय न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार01- जिला बदर अभियुक्त आकाश उर्फ पिंकी पुत्र ओमप्रकाश खंगार निवासी माँझखोर सरीला को कोर्ट ने जिला बदर अपराधी घोषित कर रखा था। उक्त अभियुक्त के प्रति जरिया थाना पुलिस को उसके कस्बे में होने की सूचना मिली। मुखबिर की सूचना प्राप्त होते ही जरिया पुलिस उप निरीक्षक रोहित यादव एवं हेड कांस्टेबल शिवेंद्र सिंह व कांस्टेबल बृजेश कुमार द्वारा सक्रियता से आज सोमवार रात खेड़ा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। जरिया पर थाने में गुंडा अधिनियम, आयुध अधिनियम के साथ कई मामले दर्ज हैं। ज्ञात हो उक्त अभियुक्त के संबंध में मु अ सं 39/25 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया
What's Your Reaction?






