मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत,एक गंभीर

May 21, 2025 - 07:08
 0  250
मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत,एक गंभीर

कुठौंद, जालौन। नवासी श्रमदान मोड़ के पास सोमवार दोपहर करीब 12 बजे दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान विनय कुमार की मौत हो गई, जबकि लालमन की हालत भी गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, हरसिंगपुर निवासी लालमन पाल उर्फ लल्लू (36) पुत्र प्रताप किसी कार्य से कुठौंद की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे विनय कुमार (18) पुत्र दौलतराम, निवासी लहार कनार, से उनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई।

हादसे में लालमन का एक पैर कट गया, वहीं विनय कुमार की छाती में बाइक का हैंडल घुस गया था। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए दोनों को उरई रेफर कर दिया।

उरई में इलाज के दौरान विनय कुमार ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि लालमन की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow