फर्जी मुकदमे के विरोध में पत्रकारों की बैठक संपन्न

रामपुरा (जालौन) जिला ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील माधौगढ़ के अध्यक्ष एवं लोक भारती के संवाददाता प्रिंस द्विवेदी पर जिला औरैया के थाना अयाना में घर में घुसकर मारपीट व लूट के फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाने के विरोध में रामपुरा नगर में पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी ने की। पत्रकारों ने कहा कि किसी अधिकारी के अन्याय के विरुद्ध खड़ा होना अपराध नहीं है। यदि प्रशासन पत्रकारों की आवाज़ दबाने का प्रयास करेगा तो यह लोकतंत्र की हत्या होगी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि प्रिंस द्विवेदी के विरुद्ध दर्ज मुकदमा शीघ्र वापस नहीं लिया गया तो पत्रकार मुखर होकर आंदोलन करेंगे।
पत्रकारों ने कहा कि जनहित और सच लिखना उनका दायित्व है। प्रशासनिक दबाव में उत्पीड़न लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. आर.के. मिश्रा, ओविंद सिंह (अमर उजाला), शानू खान (लोक भारती), राकेश कुमार (स्वतंत्र भारत), नितेश कुमार (लोक जन संदेश), दिनेश प्रताप सिंह (दैनिक भास्कर), अनुज शर्मा (ब्लॉक अध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन), सुमित निषाद (वंदे भारत), अमन नारायण अवस्थी, योगेंद्र नारायण त्रिपाठी, ऋषभ सिंह, अंजनी कुमार सोनी (जिला मंत्री, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन), अंकित याज्ञिक (दैनिक जागरण झांसी), पूरन प्रताप सिंह (दैनिक आज), निखिल तिवारी, रजनीश द्विवेदी, प्रदीप कुमार बाथम (ग्रामीण सुबह), जगमोहन (जालौन टाइम्स), पवन यज्ञिक, सौरभ कुमार (ग्रामीण सुबह), कुलदीप (दैनिक जागरण) सहित लगभग दो दर्जन से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






