फ़ाइलेरिया रोगियों को दिया गया एमएमडीपी प्रशिक्षण

हरदोई, 29 जुलाई 2025राष्ट्रीय फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को अहिरौरी ब्लाक के नीर आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 26 फ़ाइलेरिया रोगियों को रुग्णता प्रबन्धन एवं दिव्यान्गता उपचार का प्रशिक्षण दिया गया तथा एमएमडीपी किट वितरित की गयी |
इस मौके पर फाइलेरिया निरीक्षक अरविंद कुमार चौधरी ने उपस्थित फ़ाइलेरिया रोगियों को किट वितरित करते हुए कहा कि यह किट उनके फ़ाइलेरिया प्रभावित अंगों की देखभाल के लिए दी गयी है जिसमें तौलिया, मग, साबुन, बाल्टी तब और एंटीसेप्टिक क्रीम है | फ़ाइलेरिया अंगों की देखभाल कैसी करनी है- प्रदर्शन करके दिखाया | इसके साथ ही उन्होंने कहा नियमित रूप से व्यायाम करने से अंगों की सूजन नियंत्रित रहती है | उन्होंने व्यायाम करके भी दिखाया |
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) आकांक्षा पाल ने कहा कि फ़ाइलेरिया लाइलाज बीमारी है जो कि मच्छर के काटने से होती है | इससे बचने का उपाय है – मच्छर के काटने से बचना और लगातार तीन साल तक साल में एक बार फ़ाइलेरियारोधी दवाओं का सेवन करना | जनपद में 10 से 28 अगस्त तक सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान चलेगा जिसके तहत फ़ाइलेरियारोधी दवाएं आइवरमेक्टिन, डाईइथाइल कार्बामजीन और एल्बेन्डाजोल आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर खिलायेंगी | सभी लोग दवाओं का सेवन करें और परिवार के सदस्यों व घर के आस पड़ोस के लोगों भी को दवा खिलाने में सहयोग करें क्योंकि यह बीमारी संक्रामक है | मच्छर के काटने के पांच से 15 साल बाद इसके लक्षण दिखाई देते हैं और व्यक्ति अनजाने में संक्रमण फैलाता रहता है |
सीएचओ ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफोर्म बना हुआ है जिसके सदस्य प्रधान, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम् , कोटेदार, स्वयं सहयता समूह के सदस्य और वह स्वयं भी है | यह प्लेटफोर्म लोगों को फ़ाइलेरिया के कारण,बचाव और उपचार के बारे में जागरूक कर रहा है | इस अभियान में भी वह सक्रियता के साथ लोगों को फ़ाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करने के लिए प्रेरित करे और कोशिश करे कि क्षेत्र की कष्ट प्रतिशत लक्षित जनसंख्या दवा का सेवन करे और क्षेत्र फ़ाइलेरिया मुक्त हो |
इस कार्यक्रम में सहायक शोध अधिकारी श्री घनश्याम वर्मा, सर्वेश पाण्डेय, मुनीष फातिमा आशा कार्यकर्ता रंजना सिंह, छोटी बिछिया, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता मुस्कान, फ़ाइलेरिया रोगी सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






