एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने किया मोंठ थाने का वार्षिक निरीक्षण

Mar 26, 2025 - 08:21
 0  115
एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने किया मोंठ थाने का वार्षिक निरीक्षण

के के श्रीवास्तव बुंदेलखंड व्यूरो जालौन 

झाँसी। एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने सोमवार को मोंठ थाने का बार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, अभिलेखों की जांच और पुलिस की कार्यप्रणाली का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ देवेंद्र नाथ मिश्र तथा कोतवाल अखिलेश द्विवेदी भी मौजूद रहे।

पुलिस टीम ने सलामी दी। एसपी ग्रामीण ने थाने के विभिन्न अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात और अन्य व्यवस्थाओं को बारीकी से जांचा। महिला हेल्प डेस्क में महिला संबंधी अपराधों के निस्तारण की स्थिति देखी, रजिस्टर चैक किये। कंप्यूटर कक्ष को वातानुकूलित रखने की बात कही।

उन्होंने पुलिसकर्मियों को अनुशासन बनाए रखने, मामलों की त्वरित जांच और जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लंबित मामलों की समीक्षा की और अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश दिए।

एसपी ग्रामीण ने थाने की स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया, लेकिन कुछ कमियों को दूर करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्कता बढ़ाने और क्षेत्र में गश्त को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

निरीक्षण के अंत में एसपी ग्रामीण ने पुलिसकर्मियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा और जनता के प्रति पुलिस की छवि को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास करना होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow