बच्चों को डिप्थीरिया का टीका जरूर लगवाएं : मुख्य चिकित्सा अधिकारी

Sep 26, 2024 - 06:52
 0  41
बच्चों को डिप्थीरिया का टीका जरूर लगवाएं : मुख्य चिकित्सा अधिकारी

हरदोई, 25 सितम्बर 2024  डिप्थीरिया संक्रमण को देखते हुए जनपद में आज से डिप्थीरिया अभियान शुरू हो रहा है जो कि सात अक्टूबर तक चलेगा जिसके तहत विद्यालयों में टीकाकरण सत्र आयोजित कर बच्चों को डिप्थीरिया का टीका लगाया जायेगा |

मुख्या चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार ने बताया कि जनपद सहित प्रदेश के कई जिलों में संक्रमण के मामले सामने आये हैं | इसी क्रम में शासन विद्यालयों में डिप्थीरिया अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं | जनपद में आज यानी 26 सितम्बर, 27 और 30 सितम्बर व एक, चार और सात अक्टूबर को स्कूलों में टीकाकरण सत्र लगाकर कक्षा एक ,कक्षा-5 व कक्षा -10 के बच्चों को डिप्थीरिया का टीका लगाया जायेगा | यह अभियान सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में चलाया जायेगा |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से यह अपील की है कि अपने बच्चों को टीका जरूर लगवाएं | किसी भी तरह से इसे टालें नहीं क्योंकि यह एक संक्रामक रोग है | किसी भी तरह की लापरवाही अनहोनी का कान बन सकती है |

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आर.के सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान सभी विद्यालयों में पांच वर्ष की आयु के बच्चों को डीपीटी -2 का बूस्टर, 10 वर्ष की आयु के बच्चों को टीडी-10 का टीका तथा 16 वर्ष की आयु के बच्चों को टीडी-16 का टीका लगाया जायेगा | अभियान शुरू होने से पहले आशा और एएनएम द्वारा शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अभिभावकों को मोबिलाइज किया जा रहा है |

डीपीटी के बूस्टर का लक्ष्य 31224 तथा टीडी बूस्टर का लक्ष्य 47,367 है |  

डिप्थीरिया से बचाव के लिए लगाये जाते हैं यह टीके –

डेढ़ माह, ढाई माह, साढ़े तीन माह, 16 -24 माह और पांच से 6 साल की उम्र पर डीपीटी का बूस्टर लगवाना |

 इसके अलावा 10 और 16 साल की आयु में डिप्थीरिया और टिटेनस(टीडी) का टीका लगवाना |

नियमित टीकाकरण के तहत गर्भवती को भी व्यस्क डिप्थीरिया और टिटनेस का टीका लगता है |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow