जबरन आराजी में फसल बोने का लगाया आरोप

Dec 20, 2025 - 17:26
 0  34
जबरन आराजी में फसल बोने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) मोहल्ला गांधीनगर निवासी परमेश्वरी दास पुत्र रामदास ने दिन शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरा पुत्र मौज ग्राम अंडा स्थित आरजी का संक्रमणीय भूमिधर है घटना दिनांक 19 दिसंबर 2025 समय करीब 1:00 बजे दोपहर की है जब मैं अपने खेत पर गया तो देखा उक्त आरजी पर मनीष पुत्र भगवत अवैध रूप से बखर जोत कर गेहूं की फसल वोये हुए हैं मनीष अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और वह मुझे बोला कि अगर खेत पर आए तो लाइसेंसी बंदूक से गोली मार देंगे जबकि मैं मनीष के विरुद्ध कई शिकायती पत्र दे चुका हूं लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई परमेश्वरी दास ने प्रभारी अधिकारी से उक्त मनीष के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow