ट्रक पर मिट्टी की बर्तन के आड़ में छुपा कर रखी 4392 लीटर अंग्रजी शराब बरामद
चकिया। पुलिस ने गुरूवार को अहले सुबह थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 28 से मानसी छपरा गांव जाने वाली सड़क स्थित आम के बागवानी में छापामारी कर डिलिवरी के दौरान छह चक्का ट्रक में विभिन्न प्रकार के लदे मिट्टी के बर्तन की आर में कार्टून में छुपाकर रखा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया। साथ हीं डिलीवरी के लिए एक बोलेरो पर लदे शराब समेत ट्रक को पुलिस ने जब्त कर थाना लाई। साथ ही अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर समेत जब्त सभी वाहन चालक दल के सदस्य फरार होने में सफल रहा । सभी शराब के कार्टून को थाना परिसर में अनलोड किया गया। छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मध्य निषेध इकाई बिहार पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना जिला पुलिस अधीक्षक को दी गई की अवैध शराब की बड़ी खेप चकिया थाना क्षेत्र में लाई गई है। इसके उपरांत चकिया समेत कई थानों को अलर्ट करते हुए नाकाबंदी कर सघन वाहन जांच के निर्देश दिए गए। साथ हीं प्राप्त निर्देश के आलोक में नाकाबंदी कर छापेमारी की गई। छापामारी में पार्टी स्पेशल ब्रांड का विभिन्न एमएल का कुल 496 कार्टून तथा लगभग 4392 लीटर शराब बरामद किया गया है। शराब की बाजार मूल्य लगभग 60 लाख बताया गया है। तस्कर व चालक दल के सदस्यों को चिन्हित कर मामला दर्ज किया जाएगा। बताया की तत्काल सभी शराब को पूनः ट्रक पर लोड किया गया है। वरीय पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश के अनुसार आगे का कार्य किया जायेगा। पुलिस के इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। छापेमारी दल में एसआई शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रीति कुमारी पीएसआई पूजा कुमारी, राजकुमार राजू, सानू गौरव, गौरव कुमार एएसआई सुजीत कुमार त्रिपाठी सहित शस्त्र बल मौजूद थे।
What's Your Reaction?