पीएमएमवीवाई के पंजीकरण के लिए चल रहा अभियान

Jul 29, 2025 - 21:27
 0  118
पीएमएमवीवाई के पंजीकरण के लिए चल रहा अभियान

लखनऊ, 29 जुलाई 2025 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना(पीएमएमवीवाई) के अंतर्गत विशेष पंजीकरण अभियान 15 से 31 जुलाई तक चल रहा है यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयस कुमार ने दी |

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत 2,819 लाभार्थियों के पंजीकरण का लक्ष्य है| अब तक 1391 लाभार्थियों का पंजीकरण हो चुका है |

जनपद मे प्रत्येक परियोजना के अंतर्गत समस्त क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से पी.एम.एम.वी.वाई. पोर्टल पर लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा रहा है | इसके साथ ही पोषण ट्रैकर ऐप पर लाभार्थियों का फेस रिकग्निशन किया जा रहा है | पात्र लाभार्थी इस अभियान का लाभ उठायें और अपना पंजीकरण कराएं |

योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज -

• माँ का आधार कार्ड , एमसीपी कार्ड पर प्रसवपूर्व जांच की तारीख, MCTS /RCH नम्बर का अंकित होना आवश्यक है। इसके अलावा पात्रता प्रमाण पत्र में कोई एक प्रमाण पत्र |

• लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय आठ लाख से कम की स्थिति में आय प्रमाण पत्र या बीपीएल राशन कार्ड या ई-श्रम कार्ड या आयुष्मान कार्ड या मनरेगा कार्ड | 

• महिला किसान की स्थिति में लाभार्थी को किसान सम्मान निधि का लाभार्थी होना जरूरी है | यदि लाभार्थी दिव्यांग है तो 40 फीसद से अधिक दिव्यांगता की स्थिति में प्रमाण पत्र जरूरी |

• इसके अलावा यदि लाभार्थी अनुसूचित जाति या जनजाति से है तो उस स्थिति में जाति प्रमाण पत्र जरूरी है | 

यह भी जाने 

आधार कार्ड का बैंक खाते के साथ लिंक, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर (डीबीटी ) , नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (एनपीसीआई) एक्टिव होना आवश्यक है | जिसके बाद लाभार्थी को 3000 रुपये की पहली किस्त और बच्चे के जन्म के बाद दूसरा फॉर्म भरने पर 2000 रुपये मिलेगा | आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भी इस योजना का लाभ उठा पायेंगी | 

इसके अलावा दूसरी बार गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिला को दूसरा शिशु बालिका होने पर 6000 रुपये का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा | इसके लिए लाभार्थी को बच्चे का टीकाकरण कार्ड सहित अन्य सभी पहचान पत्र जो ऊपर दिए गए हैं उसके सत्यापन के बाद ही 6000 रुपये का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा | सरकारी कर्मचारी इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे |

योजना का लाभ पाने के लिए पिता के आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म कर दी गयी है, केवल मां के आधार कार्ड पर योजना का लाभ मिल सकेगा | इससे अब उन महिलाओं को भी लाभ मिल सकेगा जो तलाकशुदा और सिंगल मदर हैं। 

क्या है पीएमएमवीवाई ?

इस योजना का उद्देश्य गर्भवती को पोषण के लिए सहायता प्रदान करना नवजात शिशु के स्वास्थ्य और सुरक्षा को, सुनिश्चित करना, कन्या जन्म को प्रोत्साहन देना, प्रसवपूर्व जांचों और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना | योजना के तहत धनराशि दो किस्तों में मिलती है । प्रथम किस्त (तीन हजार रुपये) प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर और दूसरी किस्त (दो हजार रुपये) बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने, बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर मिलेगी। जिसके तहत पहली बार मां बनने वाली गर्भवती एवं दूसरी बार मां बनने पर कन्या पैदा होने के पश्चात पेन्टा थर्ड का टीकाकरण पूर्ण होने पर फॉर्म भरा जाएगा | गर्भवती के अन्तिम मासिक चक्र (Last LMP) के 570 दिनों तक ही फार्म भरा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow