अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज में मतभेद, चाबी विवाद से भड़का रोष
उरई (जालौन) अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज की धर्मशाला के बाहर मंगलवार को समाज के लोगों ने बैठक कर संगठन के चुनाव को लेकर नाराजगी जताई। बैठक में बताया गया कि कार्यकाल पूरा होने के बाद भी समाज का चुनाव अभी तक नहीं कराया गया है, जिससे समाज के सदस्यों में रोष व्याप्त है।पूर्व अध्यक्ष उमेश कुमार सोनी ने बताया कि कार्यकाल पूर्ण होने के बावजूद वर्तमान अध्यक्ष ने अब तक न तो कोई सभा बुलाई और न ही समाज के हित में कोई कार्य किया। जब उन्होंने धर्मशाला की चाबी मांगी तो वर्तमान अध्यक्ष ने देने से मना कर दिया। इससे समाज के लोगों में प्रदर्शन की स्थिति बन गई।भारी विरोध के बीच मौजूद सदस्यों ने वर्तमान जिलाध्यक्ष पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए नए अध्यक्ष के चयन की मांग की। इस दौरान शंकर सोनी खरका, उमाशंकर सोनी, रामस्वरूप सोनी, रघुवीर सोनी, आसाराम सोनी, सुरेश सोनी, ओमकार सोनी, गोधन सोनी, प्रमोद सोनी, रामअवतार सोनी, पुरुषोत्तमदास सोनी, पुराण सोनी, रामगुलाम सोनी, महेश, नंदकिशोर और अनिल सोनी समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि तीन वर्षों से संगठन की न तो कोई गतिविधि हुई और न ही कोई बैठक बुलाई गई है, जिससे सदस्यों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने शीघ्र चुनाव कराकर सक्रिय समिति गठन की मांग की है।
What's Your Reaction?
