एसएसपी राजकरन नय्यर ने ऑपरेशन दृष्टि के साथ रेस्टोरेंट संचालकों के साथ किया बैठक

Aug 11, 2023 - 08:45
 0  23
एसएसपी राजकरन नय्यर ने ऑपरेशन दृष्टि के साथ रेस्टोरेंट संचालकों के साथ किया बैठक

 मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या 

अयोध्या -अयोध्या के साकेत पेट्रोल पंप बाईपास निकट सूर्या पैलेस होटल में आज ऑपरेशन दृष्टि के तहत एसएसपी राज करन नय्यर ने अयोध्या के सभी होटल लाज धर्मशाला व रेस्टोरेंट संचालकों के साथ आवश्यक मीटिंग किया। इस दौरान एसएसपी राज करन नय्यर ने कहा कि अयोध्या सेंसेटिव प्लेस है। यह धार्मिक राम की नगरी है। यहां प्रतिदिन हजारों भक्त आते है। ऐसे में आप लोग जो व्यवसायिक है। अपने अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाएं, साथ ही जिस व्यक्ति श्रद्धालु को आप कमरा रूम दे रहे हैं सभी का आधार कार्ड जरूर ले, सतर्कता बनाए रखें। साथ ही आस-पास कोई ड्रोन कैमरा ना उड़ाने पाए। इस बात का भी ध्यान रखें। उन्होंने सभी प्रबंधक, संचालकों, होटल मालिकों को निर्देश दिया है कि अपने प्रतिष्ठानों होटल धर्मशाला में सीसी टीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगा ले, जो व्यक्ति आपके यहा कमरा लेता है। सभी का आधार कार्ड लेना अनिवार्य है। एक का आधार लेकर, चार लोगों को कमरा और रूम कभी मत देना। अन्यथा कड़ी कार्यवाही होगी। उसके बाद भी कोई दिक्कत होती है तो पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दे। इस मौके पर उपस्थित सभी अयोध्या के होटल धर्मशाला वा रेस्टोरेंट संचालकों ने कप्तान को विश्वास दिलाया कि *ऑपरेशन दृष्टि* में हम सभी सहयोग करेंगे और पूर्ण रूप से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे जो भी व्यक्ति हमारे यहां कमरा वा रूम लेगा उन सभी का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लेने के बाद ही कमरा वा रूम दिया जाएगा। इस मौके पर अयोध्या सीओ शैलेंद्र प्रताप गौतम, अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा के साथ ही अयोध्या के सभी होटल लाज धर्मशाला और रेस्टोरेंट संचालक प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow