खरीफ की बुआई का समय लेकिन पानी की समस्या का कोई हल नहीं

Jun 13, 2023 - 17:54
 0  16
खरीफ की बुआई का समय लेकिन पानी की समस्या का कोई हल नहीं

रोहित गुप्ता 

उतरौला/बलरामपुर खरीफ फसल की बुआई की सीजन जोरों पर है पर पानी की कमी से किसान बेजार हैं। क्षेत्र के विभिन्न गांवों से गुजरने वाली माइनर नहरों का बुरा हाल है नहरों में एक बूंद पानी भी टेल तक नही पहुंच पाया है।किसान अपने फसलों की बुआई को लेकर चिंतित नजर आ रहा है नहर किनारे बसे गांवों के किसानों का बुरा हाल हो रहा है पानी के लिए सभी को अब भगवान की कृपा के सहारे बीत रहा है।

        क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नहरों के माध्यम से पानी तो नही जाने की व्यवस्था है पर जहां से नहर गुजरी है उनके आसपास किसानों का बुरा हाल होता जा रहा है। नयानगर,विशुनपुर,माधौमहुवा,इमलिया,बेथुइया,बदलपुर,मझौव्वा कुरथुवा गांव से होकर नहर बगल के जनपद बस्ती को चली जाती है।इन गांवों के किसानों को खरीफ की फसल की बुआई करना दूभर हो गया है।चिलचिलाती धूप गर्मी में गांव के किसानों का खरीफ की फसल पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। किसान लल्लू राम, पारस नाथ, गुल मोहम्मद व अकबर अली बताते हैं कि जरूरत पर नहर में पानी न आने से धान की फसल बुआई को लेकर समस्या हो रही है।खरीफ की फसलों को लेकर पानी आवश्यक है पर नहर में समय से पानी न आने से इस बार समस्या ज्यादा है।इस बार भीषण गर्मी ने खरीफ की फसलों को लेकर समस्या खड़ी कर दी है।उन्होंने बताया कि नहर में पानी फसलों के तैयार होने पर आता तब नहर कट जाती है और फसलें बर्बाद हो जाती है मौके पर फसल की सिचाई के लिए पंपिंग सेट का सहारा काम आता है जिम्मेदारों की लापरवाही किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बनी हुई है।नहर विभाग के जेई से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल नं०बंद मिला जिससे बात नही हो पाई है।क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों के किसानों को खरीफ की फसलों की बुआई चिंता का विषय बना हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow