सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में हुआ समाज सेवियों के साथ नेत्रदान संगोष्ठी का आयोजन
चित्रकूट - परमहंस संत रणछोड़ दास जी महाराज के कर कमलों द्वारा स्थापित श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट एवम् विश्वख्याति प्राप्त सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में चल रहे 38वें नेत्र दान पखवाड़े के दौरान आज चित्रकूट के समाज सेवियों के साथ नेत्रदान के प्रति में लोगो में जागरूकता लाने एवम् नेत्रदान के प्रति लोगो में तमाम तरह की ब्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के लिए एक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी में कार्निया डिपार्टमेंट के प्रमुख डा गौतम सिंह परमार द्वारा नेत्रदान से सबंधित फिल्म दिखाई गई और नेत्रदान के बारे में जानकारी दी गई वहीं सदगुरू सेवा संघ के ट्रस्टी एवम् प्रशासक डा ईलेश जैन ने संगोष्ठी में आए सभी समाज सेवियों का स्वागत और अभिनंदन ब्यक्त करते हुए कहा कि नेत्रदान के प्रति हम लोगों को प्रेरित करना हम सबके के लिए बड़ी चुनौती है फिर भी अगर किसी परिवार को हमे रोशनी देनी है अथवा दुनिया दिखाना है तो इस महादान के लिए हम सबको एक संकल्प के साथ लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है।वही ट्रस्ट के ट्रस्टी एवम् डायरेक्टर डा बी के जैन ने संगोष्ठी में उपस्थिति सभी समाज सेवियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये किसी एक व्यक्ति का काम नही है नेत्रदान समाज हित का काम है इस काम को करने की समाज के हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है साथ ही उन्होंने नेत्रदान के प्रति लोगो फैली तमाम तरह की भ्रांतियों को दूर करने के लिए संगोष्ठी में उपस्थिति सभी लोगो के सुझाव जाने और संगोष्ठी में उपस्थिति लोगो ने भी नेत्रदान के बारे तमाम जानकारियां लीं और नेत्रदान सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। वही डा जैन ने बताया कि कल दिन रविवार दिनांक 03/09/23 सायं 4 बजे कर्वी चित्रकूट नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने से नेत्रदान जागरूकता रैली निकाली जाएगी और चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन पर रैली का समापन किया जाएगा इस नेत्रदान जागरूकता रैली में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की संगोष्ठी में उपस्थिति सभी लोगो से अपील की।इस मौके पर चित्रकूट कर्वी के तमाम समाज सेवी,गणमान्य व्यक्ति,पत्रकार बंधु एवम् सदगुरू परिवार के तमाम सदस्य उपस्थिति रहे।
What's Your Reaction?