जिलाधिकारी जालौन ने निर्माणाधीन सड़क का किया औचक निरीक्षण

Oct 14, 2023 - 09:42
 0  181
जिलाधिकारी जालौन ने निर्माणाधीन सड़क का किया औचक निरीक्षण

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोक निर्माण विभाग द्वारा क्रिटिकल गैप से बनाई जा रही कोंच बस स्टैंड से लेकर पीली कोठी तक निर्माणाधीन सड़क का औचक निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा कोच बस स्टैंड से लेकर पीली कोठी तक बनाई जा रही 1.8 किलोमीटर सड़क का जिलाधिकारी ने पैदल मार्च करते हुए सड़क की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने ने सड़क की गुणवत्ता खराब होने पर संबंधित अधिकारियों पर जमकर फटकार लगाई साथ ही ससमय पुनः गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को हिदायत देते हुए कहा कि सड़क निर्माण में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने सड़क निर्माण में इस्तेमाल की जा रही गिट्टी की साइज और रेशियो की जांच कराते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने गुणवत्ता विहीन सड़क बनाने को लेकर संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि सड़क के काम की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow