हिंदू धर्म में शादी विवाह के लिए सहालग की शुरुआत के रूप में मनाए जाने वाले झैंझी टेशू का दौरा हर जगह जारी

Oct 27, 2023 - 18:10
 0  31
हिंदू धर्म में शादी विवाह के लिए सहालग की शुरुआत के रूप में मनाए जाने वाले झैंझी टेशू का दौरा हर जगह जारी

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

औरैया:- सनातन धर्म विशेष रूप से हिंदू धर्म में शादी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत के रूप में मनाए जाने वाले पवित्र त्योहार संपूर्ण देश में झैंझी (झिंझिया) और टेशू का दौर पटली मांगकर शुरु होते ही इसका उत्साह जबरदस्त रूप से देखने को मिल रहा है।

बताते चलें कि इस पर्व पर लड़कियां अपनी अपनी की झिनझिया तथा लड़के टेशू को सजा बजाकर दरवाजे दरवाजे टेशू गीत गाकर गाते हुए आनंद लेते और इस पर्व की समाप्ति आगामी पूर्णमासी को इनकी बड़े ही धूमधाम गोला बारूद और बैंड बाजों के साथ करने के बाद इनका पवित्र नदियों, नहरों तालाबों में विधिवत प्रवाहित कर दिया जाता है लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से यह परंपरा लगभग समाप्ति की ओर जा रही जिसपर सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है ताकि हर जगह बच्चे अपनी इस अनूठी परंपरा को जिसका धार्मिक पौराणिक इतिहास वर्तमान में हर जगह जबरदस्त रूप से पूजे जाने वाले बाबा खाटू श्याम से संबंधित परंपरागत पर्व को चलाकर सनातन को बचाने में सहायक सिद्ध हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow