एस सी/एस टी/एक्ट में पुलिस ने लिखा मुकद्दमा

Jun 17, 2023 - 17:23
 0  115
एस सी/एस टी/एक्ट में पुलिस ने लिखा मुकद्दमा

कोंच(जालौन) सर्किल के ग्राम कुदरा बुजुर्ग निवासिनी सुनीता पत्नी रामस्वरूप ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 21 मई 2023 की है जब ग्राम के ही निबासी सुरेंद्रपाल पुत्र गोविंद सिंह व कलू व नीतू पुत्रगण सुरेन्द्रपाल ने खेत पर रखी लकड़ी में आग लगा दी थी जब मैने उक्त का विरोध किया तो उक्त लोगों ने मुझे माँ बहिन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जाति सूचक शब्दों से भी सम्बोधित किया उस समय मेरे पति घर पर नहीं थे जब वह दिनांक 23 मई 2023 को घर पर आए तो मैने उन्हें पूरी बात बताई जिसपर मेरे पति ने उक्त लोगों से बात कही तो उक्त लोग मेरे पति को भी जाति सूचक गालियां देने लगे सुनीता की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 134/23 धारा 504/427 आई पी सी व 3(1)द ध एस सी एस टी एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow